Matrimonial Sites: आप भी ढूंढ रहे है ऑनलाइन जीवनसाथी तो सावधान!
Kajol Gupta
Oct 03, 2024
मैट्रिमोनियल साइट्स
आजकल के दौर में युवा शादी के लिए ज्यादातर मैट्रिमोनियल (Matrimonial) साइट्स का प्रयोग करते है. कुछ ऐसी साइट्स होती है जो पैसा लेती है और कुछ फ्री.
पूरी जिंदगी का सवाल
शादी छोटा-मोटा नहीं बल्कि बहुत बड़ा निर्णय होता है. ये पूरी जिंदगी का सवाल होता है. ऐसे में आपको मैट्रिमोनियल साइट्स का इस्तेमाल करते वक्त सावधानियां बरतनी चाहिए.
स्टोरी आपके काम की
जानकारी के अनुसार, इन साइट्स पर सीधे-सादे लोगों को फसाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस साइट्स का प्रयोग कर रहे है तो ये स्टोरी आपके काम की हो सकती है.
प्रोफाइल की जांच
किसी भी व्यक्ति की प्रोफाइल पर भरोसा करने से पहले उसकी जांच जरूर कर लें. ध्यान रखें की साइट्स पर दिख रही फोटो और जानकारी गलत भी हो सकती है.
संवाद
ध्यान रहे कि किसी भी व्यक्ति की शुरुआती बातों से ही इंप्रेस मत होइए और अपनी पर्सनल जानकारी उसे ना दें. इससे आपकी सुरक्षा खतरे में आ सकती है.
फेस टू फेस मीटिंग
थोड़े टाइम ऑनलाइन बातचीत करें और फिर सार्वजनिक स्थान पर मिलने का प्लान बनाएं. इससे आप उसे ज्यादा अच्छे से पहचान पाएंगे.
परिवार और दोस्तों से चर्चा
पार्टनर मिलने के बाद उसके बारे में घर और दोस्तों से बातचीत करें. उनकी राय आपके काम आ सकती है.
धोखाधड़ी से बचें
इन साइट्स पर किसी भी वित्तीय लेन-देन से पहले पूरी तरह सुनिश्चित कर लें कि आपका पार्टनर विश्वसनीय है.
इमोशनल लिंकेज
किसी के साथ भावनात्मक जुड़ाव बनाना भी जरूरी है, लेकिन यह सुनिश्चित करें कि आप सही दिशा में जा रहे हैं.