Metro in Night: कभी सोचा है जब रात में सो जाता है पूरा शहर, तब मेट्रो में क्या होता है?

Kajol Gupta
Sep 12, 2023

रात में मेट्रो क्यों नहीं चलती

आपके मन में कभी न कभी तो ये सवाल जरूर उठा होगा कि रात में 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक मेट्रो क्यों नहीं चलती है.

मेट्रो का खास समय

रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक का समय मेट्रो के लिए कुछ खास होता है.

मेंटेनेंस का बड़ा काम

इस टाइम मेट्रो का मेंटेनेंस का बड़ा काम तमाम विभागों के सहयोग से किया जाता है. मेंटेनेंस का काम रोज किया जाता है.

मेगा ब्लॉक

इस टाइम पीरियड को मेगा ब्लॉक कहते हैं और इस समय मेट्रो रेल नेटवर्क पूरी तरह से बंद होता है.

रात में काम पर नहीं पड़ता असर

इस काम के लिए रात 11 बजे के बाद इसलिए चुना गया है क्योंकि इस वक्त यात्रियों का आना-जाना नहीं होता है और काम पर कोई असर नहीं पड़ता है.

सेफ्टी, कार्य क्षमता आदि

इस दौरान सेफ्टी, कार्य क्षमता और मेट्रो सिस्टम की विश्वसनीयता को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी रहती है.

रात में ट्रैक ठीक करना

वहीं अब आप सोच रहे होंगे कि रात में ट्रैक पर क्या ठीक किया जाता होगा.

दौड़ती है एक के बाद एक मेट्रो

दरअसल, लगातार एक के बाद एक मेट्रो दौड़ने से मोड़ और अन्य जगहों पर मरम्मत की जरूरत होती है. ट्रैक घर्षण से घिसता रहता है.

पॉइंट्स और क्रॉसिंग पर होता काम

पॉइंट्स और क्रॉसिंग पर जरूरत के हिसाब से मरम्मत की जाती है. ट्रैक की डिस्ट्रेसिंग एक्सरसाइज भी की जाती है खासतौर से यमुना बैंक, शास्त्री पार्क जैसे स्टेशनों पर काम किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story