Mitti Khane ke Nuksan: मिट्टी खाने की आदत हो सकती है जानलेवा इसके 8 नुकसान,करें ये उपाय

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 27, 2023

एनिमिक

बच्चा एनिमिक हो जाता है यानी उसमें खून की कमी हो जाती है.

कैल्शियम

शरीर में आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड की कमी की वजह से भी मिट्टी खाने की तलब होती है.

गंभीर परिणाम

बच्चे या बड़े की मिट्टी खाने की आदत को नहीं छुड़ाया गया, तो गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं.

आंतों में रुकावट

अगर कोई महिला या बच्चा लगातार मिट्टी खाता है, तो उसकी आंतों में रुकावट हो जाएगी.

भूख लगना या तो बंद

मिट्टी खाने की वजह से भूख लगना या तो बंद हो जाती है या कम हो जाती है.

भूख कम

मिट्टी खाने की वजह से भूख कम लगेगी तो शरीर में कमजोरी आ जाएगी.

पेट का पाचन

मिट्टी खाने से पेट का पाचन तो बिगड़ता ही है साथ ही पेट दर्द की समस्या पैदा हो जाती है.

पेट में कीड़े

मिट्टी खाने से पेट में कीड़े होंगे. आप जो भी खाना खाएंगे वह कीड़े खा जाएंगे.

सावधानियां और उपाय

मिट्टी खाने की आदत को किसी दूसरी आदत में बदलें.

आदत छुड़ाई जानी चाहिए

अगर कोई व्यक्ति मिट्टी खाने का आदती है तो उसे कैसे भी यह आदत छुड़ाई जानी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story