Mitti Khane Ka Mann: अगर आपका मन भी करता है मिट्टी खाने का तो सावधान हो जाइए, यह बीमारी है

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 19, 2023

पेट में कीड़े की शिकायत

आपका मन अगर मिट्टी खाने का करता है तो समझ लीजिए की आपके पेट में कीड़े की शिकायत हो सकती है.

इंफेक्शन का खतरा

अगर आप लगातार मिट्टी का सेवन करते हैं तो इससे इंफेक्शन का खतरा हो सकता है.

हानिकारक तत्व

मिट्टी में हेवी मेटल्स, ह्यूमन वेस्ट, समेत कई सारे हानिकारक तत्व होते है.

मिनरल्स डिफिशिएंसी

मिट्टी खाने से आपको मिनरल्स डिफिशिएंसी हो सकती है.

पोटेशियम-जिंक

अगर आप मिट्टी खाते हैं तो शरीर को पोटेशियम-जिंक को अवशोषित नहीं हो होती है.

आयरन

जब कोई मिट्टी खाता है तो इसका मतलब होता है कि उसका शरीर आयरन को भी अवशोषित नहीं कर पाता है.

सबसे ज्यादा खतरनाक

सबसे ज्यादा खतरनाक तो तब होता है जब बहुत ज्यादा मिट्टी खाने से आपके पेट में पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story