आखिर कैसे फटता है बादल और क्या है इसका का कारण?

Jul 06, 2024

मानसून सीजन

मानसून सीजन में कई जगहों पर बादल फटने की घटना सुनाई देती है. बादल फटने से काफी क्षति होती है.

बादल क्यों और कैसे फटता ?

कई लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि बादल क्यों और कैसे फटता है. आइए जानते है.

मूसलाधार बारिश

बारिश के एक्सट्रीम फार्म को ही बादल फटना कहते है. इसे मेघ विस्फोट या मूसलाधार वर्षा भी कहते है

गर्म हवा से टकराना

जब कोई गर्म हवा का झोंका किसी बादल से टकराता है तब भी उसके फटने की आशंका बढ़ जाती है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जब बादल भारी मात्रा में आर्द्रता यानी पानी लेकर चलते है उस दौरान उनकी रास्ते में पहाड़ से गर्म हवा आ जाए तो उनका संघनन बहुत तेजी से होता है

बादल फटने की घटना पृथ्वी से

बादल फटने की घटना पृथ्वी से लगभग 15 किलोमीटर की ऊंचाई पर घटती है. इसके कारण होने वाली वर्षा लगभग 100 मिलीमीटर प्रति घंटा की दर से होती है. जिस कारण भारी तबाही हो जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story