Worship Rule: हमें किस देवी-देवता को कौन से फूल चढ़ाना चाहिए? जानें यहां

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 07, 2024

Sanatan Dharma

सनातन धर्म में पूजा-पाठ करना लोगों के लिए अपनी भक्ति को ईश्वर के सामने व्यक्त करने का एक माध्यम है.

Hindu Religion

हिंदू धर्म में कुल 33 कोटि देवी-देवता हैं. उन्हें पूजने का नियम, विधि-विधान होता है.

Offers Flower

लोग भगवान की उपासना करते समय उन्हें पुष्प अर्पित करते है. लेकिन क्या आप जानते हैं, किन फूलों से कौन से देवी-देवताओं को पूजना चाहिए? आइए हम आपको बताते हैं.

Goddess Laxmi

धन की देवी लक्ष्मी को कमल का फूल बहुत प्रिय होता है, इन्हें आप कमल के फूल के साथ लाल गुलाब या पूजा में प्रयोग किए जाने वाले कोई भी लाल और पीले पुष्प को चढ़ा सकते है.

Lord Vishnu

भगवान विष्णु की आराधना करते समय आपको इन्हें कमल, चमेली, चंपा, मालती, केतकी और जूही के फूल चढ़ा सकते है. जब भी आप आराध्य विष्णु की उपासना करें इन्हें तुलसी की पत्तियां जरूर से चढ़ाए.

Goddess Durga

मां दुर्गा की पूजा करते समय आप इन्हें लाल गुड़हल, लाल गुलाब और सफेद कमल का फूल चढ़ा सकते है.

Goddess Saraswati

ज्ञान और सुरों की देवी मां सरस्वती को आप सफेद फूल चढ़ा सकते है. वैसे मां सरस्वती को पीले गेंदे के फूल को भी चढ़ाया जाता है.

Lord Mahadev

महादेव को पूजते समय आप उन्हें कनेर आर आक का पुष्प अर्पित करें. कहा जाता है कि भोलेनाथ को ये फूल बेहद प्रिय है. इसके साथ ही भगवान शिव को बिल्वपत्र, धतूरे का फूल, नागकेसर और हरसिंगार चढ़ाया जाता है.

Lord Hanuman

प्रभु श्री राम परम भक्त महावीर हनुमान जी को लाल पुष्प बहुत पसंद हैं. इसलिए भक्तों को इन्हें लाल गुलाब के साथ लाल गेंदे का फूल अर्पित करना चाहिए.

Lord Ganesh

गणेश जी को पारिजात, गुड़हल और चमेली के फूल काफी पसंद होते है. इसलिए इनकी पूजा करते समय इन्हें ये फूल अर्पित करनी चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story