मियाजाकी आम

मियाजाकी आम दुनिया का सबसे महंगा आम है जो जापान में पाया जाता है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jun 30, 2023

आम का रंग

यह आम देखने में रूबी रंग यानी बैंगनी रंग का होता है.

बेहद मीठा आम

खाने में इतना यह आम इतना मीठा होता है कि चखने वाले इंसान को जिंदगी भर इसका स्वाद याद रहे.

सबसे महंगा आम

लेकिन इसे खा पाना किसी आम इंसान के बस की बात नहीं है.

आम की कीमत

इंटरनेशनल मार्केट में मियाजाकी आम की कीमत करीब 3 लाख रुपये प्रति किलो है

खास तरीका

इस आम को एक खास तरीके से तैयार किया जाता है

आम

पेड़ पर फल आने के बाद हर एक फल को एक-एक जालीदार कपड़े से बांध दिया जाता है.

स्वादिष्ट और खूबसूरत आम

मियाजाकी आम खाने में इतने स्वादिष्ट और खूबसूरत होते हैं कि उन्हें स्वर्ग बूटी भी कहते हैं.

आम की सुरक्षा

एक रिपोर्ट के अनुसार, मध्य प्रदेश के एक व्यक्ति ने भी मियाजाकी आम का पेड़ लगाया है, जिसकी सुरक्षा के लिए उसने 4 गार्ड और खतरनाक कुत्ते रखे हुए हैं.

हापुस आम

भारत का सबसे महंगा आम अल्फांसो या हापुस है.

VIEW ALL

Read Next Story