मां या बाप, किससे शक्ल-सूरत मिलने से बच्चे होते हैं भाग्यशाली

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 13, 2023

Facial Features

कहते हैं गर्भवती स्त्री जिसे अपने सामने देखे उसी की छवि बच्चे में आ जाती है.

Bacche Nain Naksh

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बच्चों में मां-बाप के ही जीन्स होते है, इसलिए उनकी शक्ल मां-बाप से मिलती है.

lucky Children

लेकिन क्या आपको पता है कि बच्चे का मां या बाप की तरह दिखने का सीधा संबंध उसके भाग्य के साथ है.

Baby Boy

मान्यता है कि अगर लड़के की शक्ल मां से मिलती है, तो वह भाग्यशाली होता है.

Baby Girl

वहीं लड़कियों की शक्ल अगर पिता से मिले तो वे भाग्यशाली मानी जाती है.

Appearance of Children

हालांकि, कई बच्चों की शक्ल माता और पिता में से किसी से नहीं मिलती है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वो उनका बच्चा नहीं है.

Special Features

दरअसल, यह बच्चों के विशिष्ट गुणों का परिणाम हो सकता है जो उनमें विद्यमान होते हैं.

old Generation

इसके अलावा कई बार बच्चों की शक्ल मां-बाप के बजाएं परदादा, परदादी या पुरानी पीढ़ी के किसी शख्स से मिलती है.

Purvajo ki Chhavi

जिन बच्चों का नैन-नक्श उनकी पुरानी पीढ़ी के किसी शख्स से मिलती है उन्हें पूरवजों की छवि माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story