एक चुटकी नमक बदल सकता है आपकी किस्मत, घर में बरसेगा पैसा

K Raj Mishra
Sep 18, 2023

तंत्र शास्त्र में दरिद्रता दूर करने और बरकत के लिए नमक का टोटका बहुत असरदार माना जाता है.

घर में पोंछा लगाते समय पानी में चुटकी भर नमक मिला दें. कहा जाता है घर में नमक वाला पोछा लगाने से शीघ्र धन की प्राप्ति होती हैं.

नमक को कांच की प्याली में भरकर उसमें चार-पांच लौंग डाल दें. ऐसा करने से घर पर लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है और धन की बरकत होती है.

हफ्ते में एक बार बच्चों को नमक वाले पानी से नहलाना चाहिए. माना जाता है कि इस टोटके से बच्चे बुरी नजर से बचे रहते हैं.

घर के सदस्यों की अक्सर लड़ाई होने पर एक कांच की कटोरी या गिलास में सेंधा नमक डालकर रखें और असर देखें.

कांच की बर्नी में नमक डालकर उसके सिरहाने रखें और एक महीने बाद ये नमक बदल दें. पहले वाले नमक को पानी में प्रवाहित कर दें. बीमारियों से छुटकारा मिलेगा.

एक कटोरी में नमक लेकर घर के एक कोने में रख दें. इसे हर महीने बदलें और पहले नमक को पानी में बहा दें. इससे घर में खुशियां आती हैं.

मानसिक तनाव से जूझ रहे लोग नहाने के पानी में नमक डालकर नहाएं इससे जल्द ही ये परेशानी दूर होगी.

VIEW ALL

Read Next Story