उलटी दिशा में बहने वाली इकलौती नदी, जो देश को 2 हिस्‍सों में बांटती है

गंगा और यमुना की तरह नर्मदा नदी को भी काफी पवित्र नदी माना जाता है.

नर्मदा नदी को भी मोक्षदायिनी कहा गया है. मान्यता है कि नर्मदा में नहाने से मोक्ष मिल जाता है.

ये नदी मैखल पर्वत के अमरकंटक में एक कुंड और सोनभद्रा के पर्वत शिखर से निकलती है.

नर्मदा नदी ही देश की इकलौती नदी है, जो बाकी नदियों के उलटी दिशा में बहती है.

गंगा-यमुना सहित सभी नदियां पूर्व की ओर बहती हैं, जबकि नर्मदा नदी पूर्व से पश्चिम की ओर बहती है.

देश की ज्यादातर नदियां बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं. वहीं नर्मदा नदी अरब सागर में जाकर गिरती है.

पौराणिक कथा के अनुसार नर्मदा और शोण भद्र की शादी होने वाली थी. नर्मदा को जब पता चला कि शोण भद्र का दासी से प्रेम-संबंध है तो वह मंडप से उलटी दिशा में चली गईं.

नर्मदा भारत को लगभग दो बराबर भागों में बांटती भी है. ये नदी भारत की केंद्रीय उच्‍च भूमि और दक्‍कन के पठार में देश को बांटती है.

VIEW ALL

Read Next Story