World Samosa Day: क्या आप जानते है भारत में कैसे आया सबसे ज्यादा खाया जाने वाला समोसा?

Kajol Gupta
Sep 05, 2023

पसंदीदा स्नैक्स

समोसा एक ऐसा स्नैक्स है जिसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. हालांकि ये आसानी से भी मिल जाता है.

'सम्मोकसा'

समोसे स्नैक्स का नाम असल में फारसी शब्द 'सम्मोकसा' से बना है.

5 सितंबर को विश्व समोसा दिवस

समोसे की पूरी दुनिया में लोकप्रियता देखते हुए हर साल 5 सितंबर को विश्व समोसा दिवस मनाया जाने लगा है.

भारत कैसे आया समोसा

क्या आप जानते है समोसा कब और कहा से भारत आया.

समोसे की उत्पत्ति

बता दें कि समोसे की उत्पत्ति 10वीं शताब्दी से पहले कहीं मध्य पूर्व में हुई थी.

इस वक्त भारत आया समोसा

जिसके बाद समोसा भारत में 13वीं से 14वीं शताब्दी के बीच आया था.

व्यापारियों के साथ भारत आया समोसा

कहा जाता है कि समोसा भारत मे आए व्यापारियों के साथ भारत आया और तभी से ये हर किसी की पहली पसंद बन गया.

हर जगह मिलता है समोसा

समोसा एक ऐसा नाश्ता है जो आपको कहीं भी बड़ी से बड़ी दुकान या रेस्टॉरेंट या फिर सड़क किनारे ठेलों पर आसानी से मिलने वाला है.

अहम हिस्सा

अब समोसा भारत में फ्राइट फूड या फिर कहें फास्ट फूड का अहम हिस्सा बन गया है.

सबका फेवरेट समोसा

यूं तो लाख दीवाने देखे, पर तुमसा नहीं देखा. नजरों के पीछे पड़े हो, बगल में रखा समोसा नहीं देखा.

VIEW ALL

Read Next Story