Dark Circles Home Remedies: इन 8 नेचुरल उपाय से Dark Circles को करें छूमंतर
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 16, 2024
खीरा
खीरा को दो स्लाइस में काट कर आपने आंखों पर रखें. 10-15 मिनट बाद हटाकर धो लें. रोजाना ऐसा करने से आपके डार्क सर्कल्स कम होते चले जाएंगे.
एलोवेरा का जादू
एलोवेरा का रस निकालकर Vitamin E के कैप्सूल कुछ बूंद मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें. सुबह में चेहरे को धो लें. इससे भी डार्क सर्कल्स कम करने में मदद मिलती है.
नारियल तेल
नारियल तेल की कुछ बूंद लें और आंखों के नीचे मसाज करें. सुबह उठकर पानी से धो लें. इससे डार्क सर्कल्स की दिक्कत दूर होती ही है, साथ ही त्वचा भी मुलायम रहती है.
हल्दी
हल्दी को शहद में मिलाकर आंखों के नीचे लगाकर 10-15 मिनट बाद धो लें. इससे डार्क सर्कल्स कम होता है.
गुलाब जल
कॉटन बॉल की मदद से आंखों पर गुलाब जल लगाकर 10-15 मिनट बाद चेहरे को धो लें. इससे चेहरे को तरोताज़ा रखने में मदद मिलती है.
कच्चा दूध
कच्चे दूध में हल्दी मिलाकर आंखों के नीचे लगाएं और 5 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लीजिए. कुछ दिनों तक ऐसा लगातार करें. डार्क सर्कल्स कम हो जाएगा.
कच्चा आलू
कच्चे आलू को घिसकर जूस निकाल लें. कॉटन बॉल की मदद से आंखों के नीचे लगाएं. 10 मिनट बाद धो लें. यह त्वचा को हल्का कर काले घेरों को कम करता है.
हरी सब्जियां
हरी सब्जियां खाना काफी फायदेमंद होता है. जूस निकालकर पीने से विटामिन की कमी पूरी होती है और आंखों के नीचे से डार्क सर्कल्स भी दूर होता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियों पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह लें.