Navel Oiling Benefits: रात में सोने से पहले नाभि में लगा लें तेल, सुबह उठते ही दिखेंगे ये गजब के फायदे

Nishant Bharti
Nov 27, 2024

शरीर का केंद्र

मानव शरीर में नाभि को शरीर का केंद्र माना गया है.

शरीर को लाभ

माना जाता है कि रात के समय नाभि में तेल लगाकर सोने से शरीर के कई अंगों को लाभ होता है.

कफ को संतुलित

आयुर्वेदिक के अनुसार, नाभि में तेल लगाने से शरीर के वात, पित्त, कफ को संतुलित रखा जा सकता है.

पाचन दुरुस्त

सोने के पहले नाभि में तेल लगाने से पाचन दुरुस्त रहता है और एसिडिटी की समस्या से भी आराम मिलता है.

स्किन के लिए फायदेमंद

नाभि में तेल लगातार सोना स्किन के लिए फायदेमंद होता है.

हेल्दी और ग्लोइंग

नाभि में लगाने से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहती है.

तनाव कम करे

नाभि में तेल डालकर सोने से तनाव कम करने में मदद मिलती है.

फटे होठों की समस्या

नाभि में तेल डालकर सोने से फटे होठों की समस्या से आराम मिलता है.

Disclaimer: यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारियों पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story