Navratri Vrat Niyam: व्रत रखने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, वरना नहीं मिलेगा संपूर्ण फल

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 14, 2023

Navratri

नवरात्रि में पूरे नौ दिनों तक मां भगवती के नौ स्वरूपों की पूजा-आराधना की जाती है.

Navratri Vrat

इस दौरान रसोपवास, फलोपवास, दुग्धोपवास, लघु उपवास, अधोपवास और पूर्णोपवास किया जा सकता है.

Vrat Niyam

आप चाहे किसी भी तरह का उपवास क्यों न करें, लेकिन बार-बार और बहुत ज्यादा नहीं खाना चाहिए. इससे व्रत का फल नहीं मिलता.

Sendha Namak

नवरात्रि व्रत के दौरान भोजन पकाने के लिए सफेद नमक की जगह सेंधा नमक का प्रयोग करें.

Navratri Vrat Niyam

साथ ही नवरात्रि की सप्तमी तिथि को ताड़ का फल, अष्टमी तिथि को नारियल और लाल साग नहीं खाना चाहिए.

Lauki ka Sevan Varjit

वहीं नवमी तिथि को लौकी का सेवन न करें, क्योंकि इस दिन लौकी का सेवन करना गौ मांस के सेवन के समान माना गया है.

Lahsun-pyaj

लहसुन प्याज जैसे तामसिक भोजन के साथ ही मांस-मछली का भी सेवन नहीं करना चाहिए.

Fasting Rules

इस दौरान आपके मन में कोई बुरे विचार, दूसरों के प्रति ईर्ष्या का भाव नहीं होना चाहिए.

Brahmacharya Ka Palan

साथ ही पूर्णतः ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और झूठ नहीं बोलना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story