Anthurium Flower in Parliament

संसद के सेंट्रल हॉल को एंथुरियम पौधे से सजाया गया है. इस फूल ने हॉल की खूबसूरती में चांद-चांद लगा दिए है.

Anthurium Flower

सेंट्रल हॉल के मंच पर लाल, सफेद और हरे रंग का फूल लगाया गया है.

Anthurium Agriculture

अगर बात करें एंथुरियम पौधा की तो यह रीयूनियन द्वीप और वेस्ट इंडीज में भी पाया जाता है. अब इस पौधे के खेती भारत में भी हो रही है.

Identifying Anthuriums

एंथुरियम एक खूबसूरत सजावटी फूल है. इसकी खेती फूल और पत्तियों दोनों के लिए होती है और इसकी मांग बढ़ रही है.

Colours of flowers

एंथुरियम के फूल कई रंगों में मिलते हैं जैसे लाल, सफेद, नारंगी, हरे, गुलाबी, बैंगनी और बहुरंगी आदि.

Farming in polyhouse

एंथुरियम की खेती पॉलीहाउस में की जाती है. पॉलीहाउस में तापमान 15 से 28 डिग्री के बीच होना चाहिए.

Soil and pH value

एंथुरियम की खेती किसी भी मिट्टी में की जा सकती है. मिट्टी का पीएच मान 5 से 6 के बीच होना चाहिए.

Use of Manure

एंथुरियम के पौधों में हफ्ते में दो बार खाद दी जाती है. दो तरह की खाद का उपयोग होता है, जिसमें कैल्शियम नाइट्रेट, पोटैशियम, और आयरन शामिल हैं.

Pesticide use

एंथुरियम के पौधों में कीटों का हमला तेजी से होता है. हर 7 से 8 दिनों के अंतराल पर कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story