Bihar New Year Picnic Place: बिहार के इन शहरों में मिलेगा न्यू ईयर पर खास अहसास, बनाएं पिकनिक का प्लान

Nishant Bharti
Dec 22, 2024

राजगीर पिकनिक स्पॉट

बिहार में नए साल पर पिकनिक और पर्यटन के लिए सबसे पसंदीदा नगरी राजगीर है.

राजगीर जू सफारी

राजगीर में आप राजगीर जू सफारी, नेचर सफारी राजगीर, राजगीर कुंड, शांति स्तूप राजगीर, घोड़ा कटोरा झील घूम सकते हैं.

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

नए साल पर आप बिहार का इकलौता टाइगर रिजर्व वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) भी जा सकते हैं.

नए साल पर पिकनिक

यहां आप नदी, पहाड़ और जानवरों का एक साथ मजा ले सकते हैं.

सासाराम वाटरफॉल

बिहार के सासाराम में भी आप अपने परिवार, दोस्त और साथियों के घूमने का प्लान बना सकते हैं.

शेर शाह सूरी का मकबरा

यहां आप शेर शाह सूरी का मकबरा, वाटरफॉल और पहाड़ एक साथ देख सकते हैं.

जल मंदिर

नए साल पर आप पावापुरी में स्थित ‘जल मंदिर’ घूमने का प्लान भी बना सकते हैं.

भगवान महावीर

माना जाता है कि भगवान महावीर को यहीं पर मोक्ष की प्राप्ति हुई थी.

मां तुतला भवानी

रोहतास जिले के तिलौथू प्रखण्ड में स्थिति मां तुतला भवानी मंदिर भी आप जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story