Night Out In Bihar: रात को 9 बजे के बाद रंगीन हो जाती है बिहार की ये 8 जगहें, विदेशों से भी आते है लोग

Kajol Gupta
Oct 30, 2023

नाइटलाइफ का आनंद

राजधानी पटना में आप दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी जमकर मजे कर सकते हैं.

नाइट कल्चर

आजकल का युवा दिन से ज्यादा नाइट कल्चर को काफी पसंद करता है.

रंगीन रातें

राजधानी पटना की कुछ जगह रात 9 बजे के बाद रंगीन हो जाती है.

लगा रहता है लोगों का जमावड़ा

इन जगहों पर देर रात तक लोगों का जमावड़ा लगा रहता है.

विदेशों से भी आते है लोग

न बल्कि शहर के लोग बल्कि यहां का आनंद लेने के लिए विदेशों से भी लोग आते है.

बिता सकते है बेहतरीन रात

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है. जहां पर आप बेहतरीन रात बिता सकते है.

जलालपुर फन पार्क

आप पटना के जलालपुर फन पार्क में रात को यादगार समय बिता सकते हैं. यहां पर कई अलग-अलग गेम खेल सकते हैं जो सिर्फ रात के 12 बजे खुलते है.

मुफ्त थिएटर फिल्म

राजधानी के गांधी मैदान में हर वीकेंड यानी शनिवार रविवार को एक फिल्म दिखाई जाती है. जो सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त होती है. इसका आप जबरदस्त लुफ्त उठा सकते है.

बस कैफे

आप पटना में रात में बस कैफे में नाइटलाइफ का आनंद ले सकते है. इस बस के ऊपर रात में महफिल सजती है. जिसका आप जबरदस्त आनंद ले सकते है.

गांधी घाट

राजधानी पटना का गांधी घाट रात में बेहद खूबसूरत लगता है. जिसे एनआईटी घाट के नाम से भी जाना जाता है. यहां हर वीकेंड महा गंगा आरती होती है. साथ ही बोटिंग पार्टी का भी आयोजन किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story