Animal Facts: क्या आप जानते हैं दुनिया की सबसे जहरीली मछली का नाम? जानें 10 रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 28, 2023

सांप

सांप मांसाहारी होते है. अक्सर सांप भोजन के लिए कीड़े, पक्षी, मेंढक और अन्य जीवों का शिकार करते है.

व्हेल मछली

केवल व्हेल मछली ही उलटी दिशा में नहीं तैर सकती है.

चींटी

क्या आप जानते हैं कि चींटियों के पास फेफड़े नहीं होते और ये कभी नहीं सोती.

जैसा की सभी लोग जानते होंगे की पक्षी स्तनधआरी नहीं होती हैं, चमगादड़ स्तनधारी होता है पर फिर भी ये उड़ सकता है.

जिराफ

आपको शायद पता हो कि जब जिराफ जन्म लेता है, तो इसकी ऊंचाई 6 फिट तक होती है.

कुत्ता

इंसान से 10 गुना ज्यादा कुत्तें की सूघने और सुनने कि क्षमता होती है.

शार्क मछली

शोध में पाया गया है कि धरती पर डायनासोर से पहले शार्क ने जन्म लिया था.

तोता

तोता सबको बहुत पसंद होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तोता कितने घंटे सोता है. तोता एक दिन में 20 घंटें की नींद लेता है.

चूहा

कहा जाता है कि अगर चूहे को ज्यादा भूख लगती है तो वह भोजन नहीं है. वह अपनी खुद की पूंछ खा जायेगा.

हिरण

हिरन की आंख विश्व में पाए जाने वाले सभी जानवरों कि आंखों से बड़े आकार की होती है.

Stone Fish

दुनिया कि सबसे जहरीली मछली का नाम Stone Fish है, जो दिखने में आम पत्थर की तरह होती है.

VIEW ALL

Read Next Story