जरूरत नहीं

अब आपको बाजार जाकर नींबू खरीदने की जरूरत नहीं होगा.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Nov 10, 2023

पौधा तैयार

इस तरह 2 से 3 साल में नींबू का पौधा तैयार हो जाएगा और फल देने लगेगा.

देखभाल

धीरे-धीरे नींबू का पौधा तैयार हो जाएगा. बस आपको देखभाल करने की जरूरत होगी.

गिली मिट्टी

नींब के बीज को आप गमले वाली हल्की नम मिट्टी में दबा दीजिए.

नींबू का बीज

इसके लिए अगर आप नींबू का बीज लगा रहे हैं तो बीज को 2 से 4 दिन भिगो दीजिए.

उसी दिन लगाएं

जब आप नींब का पौधा लाए तो उसी शाम को उसे लगा दीजिए.

गमला में छेद

सबसे अहम बात आप गमले में छेद कर दीजिए, ताकि जड़ों को फैसलने में आसानी हो.

अच्छी मिट्टी

इसके बाद आप गमले में अच्छी मिट्टी डाल दीजिए, फिर पानी का छिड़काव कीजिए.

नींबू का पौधा

ध्यान रहे जिस गमले में आप नींबू का पौधा लगाएंगे वह सीमेंट का बना होना चाहिए.

घर पर नींबू का पौधा

घर पर नींबू का पौधा उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़ा साइज गमला लेना होगा.

VIEW ALL

Read Next Story