Nimbu Mirch Ke Totke: नींबू-मिर्च को क्यों लटकाते हैं घर-दुकान के बाहर, आपने कभी सोचा है क्या?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 27, 2023

गाडी पर लटकाए नींबू मिर्च

अगर आप इसे अपनी गाड़ी पर इसे लटकाते हैं तो इससे दुर्घटना होने का खतरा नहीं रहता है.

नकारात्मक ऊर्जा

नींबू मिर्च घर के बाहर लटकाने से नकारात्मक ऊर्जा तो दूर रहती है.

घर या दुकान

वह अधिक समय तक घर या दुकान को नहीं देख पाता. इससे घर या दुकान बुरी नजर से बच जाते हैं.

बाहरी शख्स की नजर

माना जाता है कि जब किसी बाहरी शख्स की नजर नींबू-मिर्च पर पड़ती है तो उसकी एकाग्रता भंग होती है.

क्या है मान्यता, जानिए

मान्यता है कि नींबू का खट्टापन और मिर्च का तीखापन गुण की वजह से यह बुरी नजर के बचाव के लिए सबसे कारगर उपाय है.

नींबू में खटास

नींबू में खटास होती है. वहीं, मिर्च तीखी होती है.

एक और वजह

इसकी एक और वजह होती है. यह केवल नजर के लिए ही नहीं, दोष कम करने के लिए लटकाया जाता है.

क्यों लटकाते हैं नींबू-मिर्च

दुकान-मकान या फिर गाड़ियों पर नजर ना किसी की लगे इसलिए नींबू मिर्च लटकाते है.

नोट: ये सारी जानकारियां ज्योतिष और धर्म के पर आधारित है. इसे आप अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं. Zee News का इससे कोई देना देना नहीं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story