तुलसी का पौधा लगाने और उसके बाद रखरखाव, पूजा आदि को लेकर कुछ विधियां हैं, जिनका अगर पालन न किया गया तो इसका भारी नुकसान हो सकता है.
यहां लगाएं तुलसी
घर में तुलसी का पौधा लगाने की सोच रहे हैं तो उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा इसके लिए सर्वोत्तम है. इससे नकारात्मक एनर्जी दूर होती चली जाएगी.
पौधे की देखभाल
तुलसी का पौधा आपने लगा दिया तो उचित देखभाल भी जरूरी है. घर में लगाया तुलसी का पौधा सूख जाए या फिर क्षतिग्रस्त हो जाए तो परिवार के लिए दुखदायी माना जाता है.
यहां न लगाएं
तुलसी के पौधे को घर के दक्षिण या दक्षिण पूर्व में कभी न लगाएं. यह अग्नि की दिशा माना जाता है. इस दिशा में लगाने से सकारात्मक एनर्जी का प्रसार नहीं हो पाता.
गमले में लगाएं
तुलसी के पौधे को लेकर मान्यता है कि इसे हमेशा गमले में लगाना चाहिए. जमीन में तुलसी के पौधे को नहीं लगाना चाहिए.
पास में ये चीजें न रखें
तुलसी के पौधे जहां लगाएं वहां गंदगी नहीं होनी चाहिए. वह क्षेत्र खुला होना चाहिए. गंदी चीजें जैसे झाड़ू, पोंछा, कूड़ा आदि तुलसी के पौधे के पास नहीं होना चाहिए.
सम संख्या में न लगाएं
वास्तु के जानकार बताते हैं कि तुलसी के पौधे अगर एक से अधिक लगाते हैं तो सम संख्या में नहीं होने चाहिए. हमेशा विषम संख्या में तुलसी के पौधे लगाएं.
कंटीले पौधों के साथ न लगाएं
अगर आप बागवानी के शौकीन हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि तुलसी के पौधों को कभी कैक्टस या किसी अन्य कांटेदार पौधों के साथ न रखें.
तुलसी के पौधे ऊंचे हों
घर में तुलसी का पौधा इस तरह लगाएं कि आपके मूल आधार से काफी ऊपर हों. वास्तु के हिसाब से यह अच्छा होता है.