सत्यानाशी

पार्क, गार्डन, सड़क के किनारे और ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह के पेड़, पौधे और फूल होते हैं जिसके बारे में लोगों को पता नहीं होता.

Gangesh Thakur
Sep 03, 2023

सत्यानाशी

ऐसा ही एक पौधा है सत्यानाशी का जिसे लोग बेकार समझते हैं. लेकिन, यह कांटेदार पौधा हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है.

सत्यानाशी

सत्यानाशी के पौधे में कई तरह के औषधीय गुण होते हैं. आमतौर पर यह हिमालयी क्षेत्रों में पनपता है.

सत्यानाशी

सत्यानाशी के पौधे से फूल तोड़ने पर पीले रंग का दूध निकलता है, पीले रंग के दूध के कारण इसे स्वर्णक्षीर भी कहते हैं.

सत्यानाशी

सत्यानाशी के पौधे को उजर कांटा, प्रिकली पॉपी, कटुपर्णी, मैक्सिन पॉपी जैसे नामों से जाना जाता है.

सत्यानाशी

आयुर्वेद में सत्यानाशी का पत्ता, फूल, तना, जड़ और छाल सभी बेहद काम का होता है.

सत्यानाशी

जिन लोगों को सांस या खांसी की शिकायत अक्सर रहती है वह सत्यानाशी के जड़ को पानी में उबाल कर काढ़े की तरह पी सकते हैं.

सत्यानाशी

पेट दर्द से राहत पाने के लिए सत्यानाशी के दूध में घी मिलाकर पीने से दर्द में आराम मिल सकता है.

सत्यानाशी

सत्यानाशी के तेल में गिलोय का जूस मिलाकर पीने से पीलिया से राहत मिल सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story