OMG! बिहार के 'एटम बम रसगुल्ले' के आगे कोलकाता का Rasgulla भी फेल, दूर-दूर से टेस्‍ट लेने आते हैं लोग

रसगुल्ले

मिठाई का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आ जाता है. मिठाई की बात हो और रसगुल्ले का नाम ना आए ऐसा तो हो नहीं सकता.

बिहार का मजेदार रसगुल्ला

रसगुल्ले का नाम सुनते ही लोगों के मुंह से पानी टपकने लगता है. रसगुल्ला खाने के बाद जो आनंद मिलता है मतलब WOW.

बंगाल का रसगुल्ला दुनियाभर में मशहूर

हालांकि रसगुल्ले कहीं भी आसानी से मिल जाते है और बंगाल का रसगुल्ला दुनियाभर में मशहूर है.

'एटम बम रसगुल्ला'

लेकिन हम बात कर रहे है बिहार के 'एटम बम रसगुल्ला' की.

बिहरा का फेमस रसगुल्ला

'एटम बम रसगुल्ला' बिहार के लखीसराय जिले का बड़हिया का फेमस है. यहां के रसगुल्ला की डिमांड देश के कई कोनों में हैं

बड़हिया रसगुल्ले की नगरी

लखीसराय का छोटा कस्बा बड़हिया रसगुल्ले की नगरी के नाम से भी जाना जाता है.

एटम बम रसगुल्ला

यहां हर तरह के रसगुल्ले तैयार किए जाते है. उन सब में से एटम बम रसगुल्ला सबसे ज्यादा फेमस है.

सबसे सस्ते रसगुल्ले

बड़हिया में रसगुल्ले सबसे सस्ते मिलते है. यहां आज भी 130 रुपये से 200 रुपये किलो रसगुल्ले मिलते है.

रसगुल्ले

यहां रसगुल्ले शुद्ध छेना और पतली चाशनी में तैयार किए जाते हैं. इसमें मैदा का प्रयोग नहीं किया जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story