Brain Exercise

Optical Illusion एक तरह की दिमागी कसरत है. इस कसरत में आपके सामने एक समान अंक या अक्षर दिए गए होते हैं.

May 17, 2024

Find your Answer

इन अंक या अक्षरों में से आपको एक अलग तरह का अंक या अक्षर खोजना होता है. अगर आप आसानी से खोज लेते हैं तो आप चालू पांडे हैं.

Sharp Mind

चालू पांडे मतलब आपका दिमाग तेज चलता है और आप जल्दी किसी भ्रम के शिकार नहीं हो सकते.

100 on your screen

अब आपके सामने मोबाइल की स्क्रीन पर 100 अंकों की एक सीरिज दी गई है. हर जगह आपको 100 ही 100 दिख रहे हैं.

1000 in 100

लेकिन इस 100 की भीड़ में 1000 भी छुपा हुआ है. वह जल्दी आपको दिखाई नहीं देगा लेकिन आपका दिमाग तेज चला तो आपकी नजरों से बच भी नहीं पाएगा.

Similar Numeric

100 में से 1000 को इसलिए खोजना है, क्योंकि दोनों एक समान दिखने वाले अंक हैं और 1000 में केवल एक शून्य ज्यादा होता है.

Optical Illusion

यह इतना आसान भी नहीं है. यही तो नजरों का धोखा है कि सामने होकर भी 1000 को आपको खोजना पड़ रहा है.

Brain Storming

अगर आपका दिमाग चलता है नजरों का धोखा आपको नहीं होता है तब तो आप इसे आसानी से पकड़ पाओगे.

Try Again

अंतिम स्लाइड से पहले आपको 1000 खोज निकालना है. अगर एक बार में नहीं निकाल पाते तो दूसरी बार ट्राई कर सकते हैं.

See your Answer

लीजिए, आपका उत्तर आपके सामने सफेद घेरे में मौजूद है. आप कहां खोज रहे थे, आपका 1000 तो इधर है.

VIEW ALL

Read Next Story