मोदी सरकार को बहुमत के लिए जितना नंबर लाना है, उसे यहां खोजकर दिखाइए

लोकतंत्र का पर्व

देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. हर तरफ लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है.

जनता अपना मत दे रही

देश में नई सरकार बनाने के लिए जनता अपना मत दे रही है.

चुनावी मुकाबला

इस बार के चुनाव में एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला है.

जिसको बहुमत, वहीं सरकार बनाएगा

देश की जनता इन दोनों गठबंधन में जिसको बहुमत देगी, वहीं सरकार बनाएगा.

एनडीए का दावा

एनडीए का दावा है कि मोदी सरकार रिपीट हो रही है तो इंडी गठबंधन अपनी सरकार बनाने के दावे कर रहा है.

बड़ा सवाल

अब बड़ा सवाल ये है कि आखिर भाजपा और एनडीए और इंडी गठबंधन को सरकार बनाने के लिए कितने नंबर लाने होंगे.

इस तस्वीर में नंबर खोजना होगा

दरअसल, आपके सामने एक तस्वीर चल रही होगी. अब आपको इसी में से वह नंबर खोजना होगा.

बहुमत वाली सरकार बनाने का नंबर

अगर आपने बहुमत वाली सरकार बनाने का नंबर खोज लिया तो खुद को सियासी समझ वाले मान सकते हैं.

परेशान होने वाली कोई बात नहीं

हां, अगर ये नंबर नहीं खोज पाये तो परेशान होने वाली कोई बात नहीं है. हम आपको बता देंगे.

नंबर खोजकर साबित करिए

हालांकि, आपको इस तस्वीर में वह नंबर खोजकर खुद को साबित करना चाहिए.

अबतक आपने खोज लिया होगा

खैर, चलिए अगर अबतक आपने खोज लिया तो ठीक है, नहीं तो हम आपको बता देते हैं.

बहुमत का जादुई नंबर

इस तस्वीर को ध्यान से देखिए आपको लाल गोल घेरे में 272 का वह जादुई नंबर दिखाई देगा.

VIEW ALL

Read Next Story