चारों तरफ कॉकरोच ही कॉकरोच, बीच में घिरी हुई है एक चींटी, क्या आप खोज सकते हैं?

Sunil MIshra
May 24, 2024

Search Different Image

आज हम पेश कर रहे हैं एक अलग तरह का Optical Illusion. इसमें किसी अंक या अल्फाबेट को नहीं सर्च करना है.

Optical Illusion

इस Optical Illusion में एक जानवर की तस्वीर दी गई है. आपके स्क्रीन पर हर तरफ वहीं जानवर है.

Search Please

जानवरों की भीड़ में एक अलग तरह का जानवर फंसा हुआ है. आपको उसी जानवर को सर्च करना है.

Ant With Cockroaches

जैसा कि आप स्क्रीन पर देख रहे हैं कि हर तरफ कॉकरोच ही कॉकरोच दिख रहे हैं लेकिन इसमें एक चींटी भी फंसी हुई है.

Not Easy

आपको उस चींटी की खोज करनी है, लेकिन यह काम इतना आसान नहीं है, जितना आप समझ रहे हैं.

You Are Genius!

अगर आप बिना बताए उस चींटी को खोज निकालते हैं तो समझ लीजिए कि आप बहुत जीनियस हैं और आपकी आंखें धोखा नहीं खा सकतीं.

Search before last slide

नजर दौड़ाइए. स्क्रीन पर हर तरफ देखिए कि वो चींटी कहां है. अंतिम स्लाइड से पहले आपको उस चींटी को खोजना है.

Repeat Your Exercise

अगर एक बार में आप चींटी को नहीं खोज पाते तो यह काम आप अंतिम स्लाइड आने से पहले रिपीट करके कर सकते हैं.

Try Again

प्रयास करते रहिए. उम्मीद है आप जरूर उस चींटी को खोज निकालेंगे, जो कॉकरोचों की भीड़ में फंसी हुई है.

See Here

अगर अब भी आप नहीं खोज पाए हैं तो हम ही बता देते हैं. ये गोल घेरे में देखिए, वो चींटी यही है जो आपको नहीं मिल रही थी.

VIEW ALL

Read Next Story