OYO New Rules: गर्लफ्रेंड संगे Oyo Hotel जाए से पहिले जान लीं ए नाया नियम, ना त परेशानी हो सकेला!
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 23, 2024
रितेश अग्रवाल
ओयो एक होटल और घर बुकिंग ऑनलाइन साइट है, जो अपने ग्राहकों को सस्ते में आवास प्रदान करता है. देश के विभिन्न राज्यों में ओयो की स्थापना रितेश अग्रवाल ने साल 2012 में की थी.
ओयो रूल
ओयो का फुल फॉर्म 'ऑन योर ओन' होता है. अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ओयो में समय बिताने के लिए जाते हैं. तो ओये से जुड़े नए नियमों के बारे में पहले जान लें.
कम समय के लिए रूम
ओयो में 2-4 घंटे के लिए भी रूम उपलब्ध होता है. इसलिए इसका इस्तेमाल युवक-युवती के द्वारा भी काफी किया जाता है.
नियम के विरुद्ध
गर्लफ्रेंड के साथ ओयो जाने से पहले आपको अपनी उम्र के बारे में सोच लेना चाहिए कि वो 18 से कम तो नहीं, अगर आपकी या आपकी गर्लफ्रेंड की उम्र 18 से कम है, तो ये ओयो नियम के विरुद्ध है.
आइडेंटिटी प्रूफ
ओयो में जाने से पहले लड़का-लड़की दोनों के पास आइडेंटिटी प्रूफ जरूर से होना चाहिए, जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड.
अवैध पदार्थ
ओयो में अवैध दवाओं और पदार्थों की अनुमति नहीं होती है. न ही आप इस तरह के अवैध पदार्थों का सेवन ओये में कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते पाएं जाएंगे को आप पर एक्शन लिया जा सकता है.
बालिग
अगर आप और आपकी गर्लफ्रेंड की उम्र 18 से ज्यादा है और आप ओयो में रूम लेने जा रहे हैं, तो आप बिल्कुल जा सकते हैं. इसके लिए आपको डरने की जरूरत नहीं हैं.
फिल्टर
अविवाहित जोड़ा अगर ओयो में रूम बुक करते हैं, तो फिल्टर में 'ओयो वेलकम कपल्स' का ऑप्शन चुनें.
रिलेशनशिप मोड
वैसे अगर आप ओयो ऐप में रिलेशनशिप मोड को सक्षम करते हैं, तो इससे भी आपको कोई कानूनी परेशानी नहीं होगी, अगर आप बालिग हैं.
हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको ओयो सर्विस से शिकायत है, तो आप हेल्पलाइन नंबर 9313931393 पर कॉल कर सकते हैं या help.oyorooms.com पर ईमेल भेज सकते हैं.
महिला हेल्पलाइन
अगर आपको बिना किसी वजह ओयो में परेशान किया जाता है, तो आप पुलिस या महिला हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं.