Palang Tod Paan: पलंगतोड़ मिठाई के बाद अब पलंगतोड़ पान, जानें क्या इसे खाते ही सच में आ जाएगी जान?

Gangesh Thakur
Sep 18, 2023

Palang Tod Paan

यूपी की पलंग तोड़ मिठाई के बारे में तो आपने सुना होगा. लेकिन, क्या आप पलंग तोड़ पान के बारे में जानते हैं?

Palang Tod Paan

वैसे भी हमारे यहां किसी के स्वागत से लेकर किसी शुभ कार्य या पूजा पाठ में पान का इस्तेमाल किया ही जाता है.

Palang Tod Paan

पान को आयुर्वेद औषधी के रूप में जानता है. इसको पाचन के लिए बेहतर माना गया है. साथ ही यह मुंह की दूर्गंध को भी दूर करता है.

Palang Tod Paan

ऐसे में देश में एक विशेष किस्म का पान खूब प्रचलन में है जिसे पलंगतोड़ पान या फिर हनीमून पान भी कहा जाता है.

Palang Tod Paan

यह पान वैसे भी काफी महंगा होता है और इसे सोने के फॉयल में लपेटा जाता है. साथ ही इसे आकर्षक डब्बे में रखा जाता है.

Palang Tod Paan

इस पलंगतोड़ पान को सुगंधित समुद्री घास के रस के साथ केसर और गुलाब तक डालकर तैयार किया जाता है.

Palang Tod Paan

वहीं महिलाओं के लिए तैयार किए जाने वाले पलंगतोड़ पान में सफेद मुसली, केसर, गुलाब जैसी चीजें मिलाई जाती है.

Palang Tod Paan

वैसे पान के पत्ते में डाएस्टेस नाम का एंजाइम होता है, जो स्टार्च को पचाने का काम करता है.

Palang Tod Paan

पान के पत्ते में ऐसे तत्व भी पाए जाते हैं जो मुंह की बैक्टीरिया को समाप्त करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story