Good Habits: बच्चों को यह 7 आदतें बना सकती है स्मार्ट, हर कोई करेगा तारीफ

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 09, 2024

जिज्ञासा

बच्चों को स्मार्ट और तेज बनाने के लिए बच्चों में सोच, विचार, सवालों के जवाब खोजने की जिज्ञासा को खत्म नहीं होने देना चाहिए.

गलत काम ना करें

अपने बच्चों को हमेशा सही चीज के बारे में बताना चाहिए या समझाना चाहिए ताकि वह गलत काम ना करें और गलत चीजों से दूर रहे.

सीखने की क्षमता

बच्चों में कुछ ना कुछ जानने सीखने की क्षमता भी होनी चाहिए और बच्चों की किताबों में भी रुचि रहनी चाहिए.

चैलेंज वाले टैक्स सिखाएं

बच्चों को हर चैलेंज से लड़ना आना चाहिए ताकि वह हर चैलेंजेस वाली चुनौती को पूरा करने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करें.

सुडोकू या पजल्स सिखाएं

बच्चों को सुडोकू या पजल्स और ब्लॉक बिल्डिंग गेम्स को खेलना चाहिए, ताकि उनका दिमाग एक्टिव रहे.

खुद का काम करना सिखाएं

बच्चों को खुद का काम खुद ही करने देना चाहिए. काफी अच्छा रहता है जब वह अपने काम को खुद करते है. जिससे उनके दिमाग कामों में लगेगा और उनके दिमाग की वृद्धि होगी.

मैनर्स सिखाएं

बच्चों को बात करने के मैनर्स सिखाएं, ताकि बच्चे सभी के साथ इज्जत से बात करें.

शेयर करना सिखाए

बच्चों को बचपन से ही शेयरिंग और केयरिंग वाली बातें सिखाएं, ताकि बच्चे के अंदर सेंस ऑफ केयर की फीलिंग आए.

VIEW ALL

Read Next Story