Patna Air Pollution Index Today: जहरीली हुई पटना की हवा, AQI 230 पर पहुंचा, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत

Oct 18, 2024

आबोहवा खराब

बिहार की राजधानी पटना की आबोहवा खराब हो रही है.

हवा जहरीली

पटना की हवा जहरीली हो रही है, AQI 230 पर पहुंच गया.

सांस लेने में परेशानी

पटना वालों को एयर प्रदूषण की वजह से सांस लेने में परेशानी हो रही है!

वायु गुणवत्ता सूचकांक

पटना में वायु गुणवत्ता सूचकांक 230 खराब श्रेणी में पहुंच गया है.

धूल कण

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना की हवा में धीरे-धीरे धूल कण की मात्रा बढ़ रही है.

AQI लेवल 200 से पार

पटना के कई इलाकों में 17 अक्टूबर दिन गुरुवार को AQI लेवल 200 से पार पहुंच गया.

AQI 230

पटना के ईको पार्क के इलाके में AQI 230 पहुंच गया.

हवा में नमी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सर्दी का मौसम आने के साथ हवा में नमी आना शुरू हो चुका है.

वायु प्रदूषण का स्तर

हवा में नमी आने के कारण वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है.

VIEW ALL

Read Next Story