Patna Air Pollution: दिवाली के दिन पटना की हवा हुई जहरीली! अभी तो बाकी है पटाखे फूटने

Oct 31, 2024

हवा लगातार जहरीली

बिहार की पटना में ठंड की आहट के साथ ही हवा लगातार जहरीली होती जा रही है.

वायु में धूल कण

पटना के कई इलाकों में वायु में धूल कण की मात्रा अधिक है.

ये स्थान शामिल

जिसमें तारामंडल, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान और अशोक राजपथ शामिल है.

एयर क्वालिटी इंडेक्स

ईको पार्क के इलाको में एयर क्वालिटी इंडेक्स 133 पहुंच गया है

संभावना

दिवाली के बाद इसके बढ़ने की संभावना है.

आज है दिवाली

31 अक्टूबर, 2024 दिन गुरुवार को दिवाली है और पटना में पटाखों पर बैन है.

पटना में पटाखों पर प्रतिबंध

हालांकि, पटना में पटाखों पर प्रतिबंध लगने के बावजूद अलग अलग इलाकों में पटाखे बिक रहे है.

वायु गुणवत्ता खराब

वायु गुणवत्ता खराब होने से लोगों के सेहत पर भी इसका असर पर सकता है.

सुबह मॉर्निंग वॉक

खास तौर पर गांधी मैदान और ईको पार्क का इलाका जहा भारी तादात में सुबह मॉर्निंग वॉक करने जाते है.

VIEW ALL

Read Next Story