Patna Dangerous Road: पटना की ये सड़क बन गई बाइकर्स गैंग के स्टंट का अड्डा, अब तक 50 हादसों में 35 गवां चुके जान

Kajol Gupta
Sep 24, 2024

हाईटेक सड़क

राजधानी पटना की सबसे हाईटेक सड़क अटल पथ अब मौत की सड़क बन चुकी है.

अटल पथ

फिलहाल अटल पथ को बने कुछ ही वर्ष हुए हैं, लेकिन सड़क हादसों में इतने कम दिनों में 35 मौत हो चुकी है. 50 से अधिक सड़क हादसे हो चुके हैं.

सबसे भीषण हादसा

राजधानी के अंदर सबसे भीषण और भयानक हादसा इसी सड़क पर हुए हैं. सभी मौत के पीछे तेज रफ्तार से फर्राटे भर रहे वाहन है.

बाइकर्स गैंग का स्टंट

बाइकर्स गैंग का स्टंट और कार रेसिंग के लिए मशहूर हो चुका अटल पथ आए दिन किसी न किसी की जान ले लेता है.

कार रेसिंग

बाइक सवार नौजवान युवा अटल पथ पर स्टंट करते हुए नजर आते हैं तो वहीं महंगी कारों के जरिए कार सवार रेसिंग करते हुए नजर आते हैं. जिसकी वजह से अटल पथ से यात्रा कर रहे आम लोग डर के साए में यात्रा करते हैं।

नंबर प्लेट छिपाकर

स्पीड ट्रैक्टर कैमरा सहित अत्यधिक सुविधा राजधानी के अटल पथ पर लगाई गई है. लेकिन नंबर प्लेट पर स्टिकर लगाकर उन कैमरा को भी बाइक और कार सवार चकमा दे जाते हैं.

पुलिस करेगी सख्ती

पटना ट्रैफिक एसपी अपराजिता लोहान ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस अब इन सभी लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटने की तैयारी कर रहा है. स्पीड ट्रैकिंग के जरिए उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

लोग डरे और सहमे

वैसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो सड़कों पर इस तरीके के कारनामे करते हैं. जिसकी वजह से आम लोग भी यात्रा करने में डरे और सहमे रहते हैं।

आपराधिक मुकदमा दर्ज

इन सभी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है और न सिर्फ चालान बल्कि इन पर आपराधिक मुकदमा भी अब दर्ज किया जाएगा.

रेसिंग स्टंट से बचें

ऐसे में हम उन सभी लोगों से अपील करना चाहेंगे कि अपनी जान माल के साथ दूसरों की क्षति होने से बचाएं और सड़क पर रेसिंग स्टंट जैसे कार्यों को न करे.

VIEW ALL

Read Next Story