ट्रैक्टर का इस्तेमाल

भारत में खेती किसानी करने के लिए ट्रैक्टर का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है.

Shailendra
Sep 24, 2024

आसानी होतो हैं कई काम

किसान खेती से जुड़े कई काम ट्रैक्टर से आसानी से कर लेते हैं.

क्या हो सकती है वजह?

क्या आपने कभी गौर किया कि ट्रैक्टर के पीछे का पहिया बड़ा क्यों होता है? इसके पीछे की क्या वजह हो सकती है.

पहिया क्यों बड़ा होता है?

अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों बड़ा होता है ट्रैक्टर के पीछे का पहिया.

छोटा पहिया

ट्रैक्टर के आगे के पहिए से इसकी दिशा तय होती है. छोटा पहिया स्टेयरिंग से जुड़ा होता है.

स्टेयरिंग को घुमाना

आगे का पहिया छोटा होने से स्टेयरिंग को घुमाना आसाना होता है.

सड़कों पर कम

ट्रैक्टर के पिछले पहिए बड़े होने का कारण है कि वह आम तौर पर सड़कों पर कम खेतों और किचड़ में ज्यादा चलता है.

पहिया बड़ा होने की वजह

टैक्ट्रर के पीछे का पहिया बड़ा होने की वजह से वह किचड़ और मिट्टी में नहीं फंसता है. वह आसानी से चलता है.

आगे के पहिए से बड़ा

यही वजह है कि ट्रैक्टर का पिछला पहिया आगे के पहिए से बड़ा होता है.

VIEW ALL

Read Next Story