Patna Story: एक पटना ऐसा भी, जहां आज भी राज करते हैं अंग्रेज

Nishant Bharti
Aug 17, 2024

पटना

बिहार की राजधानी पटना के बारे में हर कोई जानता है.

बिहार सरकार

लेकिन क्या होगा अगर हम आपसे कहें की पटना पर आज भी अंग्रेज राज करते हैं, इस बात पर यकीन करना मुश्किल है.

पटना की सच्चाई

चलिए हम आपको इस पटना की पूरी सच्चाई बताते हैं.

स्कॉटलैंड

दरअसल हम जिस पटना की बात करें हैं वो बिहार नहीं बल्कि स्कॉटलैंड में बसा हुआ है.

पटना गांव

स्कॉटलैंड के पूर्वी आयरशायर में पटना नाम का गांव है.

नदी के किनारे

बिहार का पटना जैसे गंगा नदी के किनारे बसा है उसी तरह स्कॉटलैंड का पटना दून नदी के किनारे बसा है.

ब्रिटिश सरकार

स्कॉटलैंड के पटना में ब्रिटिश सरकार का हुक्म चलता है.

स्कॉटलैंड पटना

बिहार या भारत के लोग स्कॉटलैंड के इस पटना के बारे में कम ही जानते हैं.

पटना की कहानी

कहा जाता है कि 1745 में एक ब्रिटिश व्यवसायी बिहार का पटना आया था.

ब्रिटिश व्यवसायी

तब ब्रिटिश व्यवसायी को पटना में एक बेटा हुआ था जिसका बचपन यहीं बिता था.

गांव बसाया

बाद में जब व्यवसायी का बेटा वापस स्कॉटलैंड लौटा तो उसने पटना नाम का एक गांव बसाया.

VIEW ALL

Read Next Story