Aloo ke chilke: इस सब्जी के छिलके चेहरे से चेहरे पर आएगा निखार, आसानी से आपके किचन में होगा उपलब्ध

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 14, 2023

ब्यूटी पार्लर

रोजाना काम में दौड़ भाग के चलते उनके चेहरे का निखार ही खो जाता है, ऐसे में चेहरे का निखार को वापस लाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पड़ता है.

आलू और छिलके

आलू और छिलके में पाया जाने वाला एजेलिक एसिड मुंहासे और एक्ने स्कार को भी कम करने में काफी मदद कर सकता है.

आलू के रस

आलू के रस को या फिर आलू के छिलके को चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें.

जिद्दी दागों

आंखों के आसपास जिद्दी दागों को कम करने में मदद कर सकता है.

त्वचा के लिए फायदेमंद

आलू और इसके छिलके में ऐसे कई गुण हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं. इसमें एस्कॉर्बिक एसिड, राइबोफ्लेविन और विटामिन-बी होता है.

आलू की सब्जी

शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां आलू की सब्जी नहीं बनती होगी.

प्राकृतिक निखार

ऐसे में हम आपको ऐसा उपाय बताने वाले जो आपके चेहरे पर प्राकृतिक निखार ला सकता है.

चेहरे का निखार

रोजाना काम में दौड़ भाग के चलते उनके चेहरे का निखार ही खो जाता है, ऐसे में चेहरे का निखार को वापस लाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पड़ता है.

छिलकों में आयरन

आलू के छिलकों में आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, तांबा और जस्ता होता हैं.

ऐसा 20 मिनट तक

ऐसा 20 मिनट तक करें, ऐसे रोज करने से आपके चेहरे की निखार वापस आ सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story