Pitru Paksha Mela 2023: पिंडदान करने जा रहे हैं गया, तो एक बार जरूर चेक कर लें नया रूट चार्ट

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 20, 2023

28 सितंबर, गुरुवार से विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला शुरू होने वाला है जो 15 दिनों तक रहेगा.

इस दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री गया आते है.

ज्यादातर यात्री रेल मार्ग और सड़क मार्ग से आते है. ऐसे में उन्हें कोई दिक्कत न हो, इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए रूट में बदलाव किए गए है.

कई सड़कों को वन–वे किया गया है तो वहीं कई सड़कों पर बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है.

गया जंक्शन से चांदचौरा, बाटा मोड़, स्वराजपुरी रोड, काशीनाथ मोड़, दिग्घी तालाब, राजेंद्र आश्रम, एपीआर मॉल, नागमतिया रोड होते हुए स्टेशन तक वन वे रहेगा.

ऐसे में इन रास्तों पर बड़ी गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा और सिर्फ छोटे वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा.

हालांकि, मेला में बाहर से आने वाले छोटे और बड़े वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

इसके अलावा यात्रियों के आवागमन के लिए निःशुल्क ई रिक्शा का परिचालन किया जाएगा.

गया रेलवे स्टेशन से चांदचौरा पूर्वी, चांदचौरा पूर्वी से विष्णुपद मंदिर, बंगाली आश्रम से तुलसी पार्क और अंगरैली अंडर पास से प्रेतशिला रूट पर ये सेवाएं दी जाएगी.

इस अवधि में विष्णुपद से बोधगया–प्रेतशिला–रामशिला, गया रेलवे स्टेशन से विष्णुपद, गया कॉलेज खेल परिसर से रामशिला–प्रेतशिला और गांधी मैदान से विष्णुपद तक रिंग बस सेवा चलेगी.

वहीं छोटे वाहनों का रेट प्रति घंटा के अनुसार निर्धारित किया गया है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो.

VIEW ALL

Read Next Story