क्या आलू से बन सकती है कैंसर की दवा, जानें क्या कहते हैं वैज्ञानिक?

K Raj Mishra
Nov 19, 2023

Cancer

कैंसर एक खतरनाक बीमारी है. भारत में 2025 तक 1.57 मिलियन होने का अनुमान है.

Expensive treatment

कैंसर का इलाज काफी महंगा होने के कारण अधिकांश गरीब मरीजों की जान नहीं बच पाती.

Scientist research

इसलिए वैज्ञानिक लगातार इसका सस्ता इलाज खोजने पर काम कर रहे हैं.

Cancer medicine

आलू से भी कैंसर की दवा बनाने की बात कही जा रही है. वैज्ञानिकों ने इस बात के संकेत दिए हैं.

Potato's research

उनका कहना है कि आलू में तमाम रासायन पाए जाते हैं, जो कैंसर की दवा में कारगर हो सकते हैं.

Glycoalkaloids

अध्ययन में पाया गया है कि सोलानेसेए परिवार के पौधों में ग्लायकोएलकालॉइड्स रासायनिक रक्षा तंत्र का हिस्सा बनते हैं.

Cancer cells

ग्लायकोएलकालॉइड्स कैंसर कोशिकाओं की वृद्धि रोकते हैं और उनको नष्ट करने में सहयाक होते हैं.

Not harmful

ग्लायकोएलकालॉइड्स जहरीले या हानिकारक नहीं हैं और DNA को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं.

More Test

हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दिशा में अभी और शोधकार्य की जरूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story