Ramayana Facts: कौन थे भगवान राम और लक्ष्मण के जीजा? जानें 10 रोचक तथ्य

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 20, 2023

भगवान राम इक्ष्वाकु वंश के थे

भगवान राम इक्ष्वाकु वंश के थे. रामायण के अनुसार, इस वंश के गुरु वशिष्ठ थे.

पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं में पूर्वजन्म में रावण का प्रतापभानु नाम था.

शूर्पणखा के पति का नाम

रामायण के अनुसार, शूर्पणखा के पति का नाम विद्युतजिव्ह था.

सुखेन बैद्य

सुखेन बैद्य ने रावण की नाभि में अमृत रखकर जिन्दा किया था.

रामायण में सपूर्ण रूप से दर्ज

भगवान श्रीराम 14 कलाओं में पारंगत थे. इसका जिक्र रामायण में सपूर्ण रूप से दर्ज है.

रामसेतु का निर्माण केवल 5 दिनों में ही पूरा हुआ

रामसेतु का निर्माण केवल 5 दिनों में ही पूरा हुआ था. इसी पुल से राम अपनी सेना के साथ लंका गए थे.

अशोक वाटिका का दूसरा

अशोक वाटिका का दूसरा नाम प्रमदावन था. रामायण में इसका जिक्र है.

राम और लक्ष्मण के जीजा ऋष्यशृंग ऋषि

रामायण के अनुसार, राम और लक्ष्मण के जीजा ऋष्यशृंग ऋषि थे.

बहन का नाम शांता

रामायण के अनुसार, भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की बड़ी बहन का नाम शांता था.

राक्षस मारीच

हिरण का रूप राक्षस मारीच धारण करता है. इसके बाद माता सीता का अपहरण रावण करता है.

VIEW ALL

Read Next Story