Rishi Panchami 2023: ऋषि पंचमी पर ऐसे करें पूजा, मिलेगी पापों से मुक्ति
Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 20, 2023
Rishi Panchami
हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ऋषि पंचमी के रूप में मनाया जाता है.
Rishi Panchami 2023
इस साल महिलाएं ऋषि पंचमी का व्रत 20 सितंबर 2023, बुधवार को रखेंगी.
Rishi Panchami Vrat
ऋषि पंचमी के दिन 7 ऋषियों ऋषि कश्यप, ऋषि अत्रि, ऋषि भारद्वाज, ऋषि विश्वामित्र, ऋषि गौतम, ऋषि जमदग्नि और ऋषि वशिष्ठ की पूजा की जाती है.
Puja Vidhi
ऋषि पंचमी के दिन स्त्रियां सुबह सूर्योदय से पूर्व उठकर पवित्र नदी गंगा में या घर में पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें.
Saptarishi
फिर पूजा स्थान पर गोबर से लेपन करें और चौकोर मंडल बनाकर उस पर सप्तऋषि बनाएं.
Rishi Panchami Puja
इसके बाद दूध, दही, घी, शहद और जल से सप्त ऋषि का अभिषेक करें और उनकी पूजा करें.
Rishi Panchami Mantra
पूजा करते समय ये मंत्र पढ़ें - कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोय गौतम:।जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषय: स्मृता:।। गृह्णन्त्वर्ध्य मया दत्तं तुष्टा भवत मे सदा।।
Rishi Panchami Vrat Niyam
मासिक धर्म के दौरान धर्म से जुड़े कार्य में कोई गलती हुई हो तो महिलाएं उसके लिए क्षमा याचना करें.
Rishi Panchami Katha
इसके बाद ऋषि पंचमी की कथा सुने और फिर घी से होम करें.
दान (Daan)
इस दिन किसी ब्राह्मण को केला, घी, शक्कर, केला का दान करें. साथ ही सामर्थ्य अनुसार दक्षिणा देना शुभ होता है.