Padma Ekadashi 2023: किस दिन रखा जाएगा पद्मा एकादशी का व्रत? जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 20, 2023

Padma Ekadashi

हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को पद्मा एकादशी कहा जाता है.

Ekadashi Vrat

साल भर में पड़ने वाली 24 एकादशियों में पद्मा एकादशी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.

Padma Karma Ekadashi

यह एकादशी पद्मा कर्मा एकादशी, कर्मा धर्मा एकादशी और परिवर्तिनी एकादशी के नाम से भी जानी जाती है.

Vishnu Puja

इस दिन सृष्टि के पालनहार श्री हरि की पूजा आराधना करने से जीवन के सभी कष्ट दूर होते है और बरकत होती है.

Bhagwan Vishnu

कहा जाता है इस एकादशी पर भगवान विष्णु चातुर्मास के बीच करवट लेते हैं.

Padma Ekadashi 2023

इस साल पद्मा एकादशी का व्रत 25 सितंबर, सोमवार के दिन रखा जाएगा.

Vaman Dwadashi

इस दिन सभी साधक भगवान विष्णु के वामन रूप की पूजा करते है.

Padma Ekadashi Katha

पौराणिक कथाओं के अनुसार इस एकादशी की कथा स्वयं श्रीकृष्ण ने अर्जुन समेत सभी पांडवों को सुनाई थी.

Padma Ekadashi Puja

मान्यता है कि पद्मा एकादशी का व्रत करने से जाने अनजाने में हुए सभी पाप मिट जाते है.

VIEW ALL

Read Next Story