रमजान का महीना बहुत ही पाक होता है. बताया जाता है कि इस महीने में पैंगबर मोहम्मद साहब को अल्लाह से कुरान की आयतें मिली थी. इसलिए रमजान में लोग रोजा रखते है और इसलिए यह पर्व खास माना जाता है.
Apr 18, 2023
मुसलमान के लिए जिस तरह 786 अंक शुभ होता है, उसी तरह शुक्रवार यानी जुमा के दिन को भी ये शुभ मानते हैं. इसलिए जुमा को पढ़ी गई नमाज भी खास मानी जाती है. इस बार रमजान का पहला रोजा भी शुक्रवार के दिन से ही शुरू हुआ था.
रमजान सिर्फ एक दिन का नहीं बल्कि पूरे महीने मनाया जाता हैं. रोजेदारों के लिए यह खास पहल है, इसमें लोग सीधे अल्लाह से इबादत करते है.
इस त्यौहार में बच्चे से लेकर बुर्जुग तक के सभी लोग पूरे महीने दिन भर रोजा रखते हैं.
पूरे दिन रोजा रखने के बाद शाम के समय खजूर और फल खा कर अपना रोजा खोलते हैं.
इस पूरे महीने रोजाना नमाज पढ़ने के साथ साथ कुरान भी पढ़ा जाता हैं.
इस माह को नेकियों और इबादतों का महीना यानी पुण्य और उपासना का माह माना जाता है. इस पूरे महीने अल्लाह का धन्यवाद अदा करते है और इस्लामी पंचाग के दसवें महीने की पहली तिथि को ईद उल फित्र मानते हैं.