Rudraksh Asli and Nakli: रुद्राक्ष असली है या नकली, ऐसे पहचानें

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 12, 2023

रुद्राक्ष को पानी में डालें

रुद्राक्ष को पानी में डालें. नकली रुद्राक्ष डूब जाता है, जबकि असली पानी में तैरता रहता है. हालांकि यह एकदम फेयर तरीका नहीं है.

रुद्राक्ष को पानी में उबालें

रुद्राक्ष को पानी में उबालें. अगर उसका कलर बदल गया है तो वह नकली है. अगर रुद्राक्ष पर कोई असर नहीं हुआ है तो नकली है.

रुद्राक्ष के बीचोंबीच

रुद्राक्ष के बीचोंबीच आप सूई डालें तो दूसरे साइड से फाइबर्स निकलना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो वो नकली रुद्राक्ष हो सकता है.

रुद्राक्ष का शेप

रुद्राक्ष का शेप कभी भी एक समान नहीं होता है वहीं नकली रुद्राक्ष अधिकांशत: एक जैसे ही दिखते हैं.

परखने

अगर आप रुद्राक्ष खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इसे परखने के बारे में जरूर जानना चाहिए.

बाजार

आजकल बाजार में नकली रुद्राक्ष ऐसे हैं कि आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे कि वो नकली हैं.

ओरिजिनल

पर अगर आपको ओरिजिनल के बदले नकली रुद्राक्ष मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा.

पैसे खर्च

अगर आप इतने पैसे खर्च कर रहे हैं तो आपको ओरिजिनल रुद्राक्ष लेने का भरोसा भी होगा.

रुद्राक्ष की माला

रुद्राक्ष की माला खरीदने के लिए आपको 1,000 रुपये से 15,000 तक खर्च करने होते हैं.

सरसों तेल

सरसों तेल में रुद्राक्ष को डुबाकर देखें. इससे उसका रंग और गहरा हो जाता है. ऐसे रुद्राक्ष को हमेशा सही माना जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story