Mahamrityunjaya Mantra का ऐसे करें जाप

PUSHPENDER KUMAR
Sep 12, 2023

Mahamrityunjaya Mantra

महामृत्युंजय मंत्र का जाप जमीन पर बैठकर नहीं किया जाना चाहिए. इसके लिए आसन का प्रयोग करना जरूरी है. अगर आप कुश के आसन पर बैठकर इस मंत्र का जाप कर रहे हैं तो बहुत ही बढ़िया.

Mahamrityunjaya Mantra Benefits

अगर आप रोजाना इस मंत्र का जाप कर रहे हैं तो फिर कोई जगह ​तय कर लें और रोजाना उसी जगह पर बैठकर महामृत्यंजय मंत्र का जाप करें. यत्र—तत्र बैठकर इस मंत्र का जाप करना शुभ नहीं होता.

Lord Shiva

अगर आप चाहते हैं कि महामृत्यंजय मंत्र का जाप फलीभूत हो तो पूरब की तरफ मुख करके इस मंत्र का जाप करें. मंत्र का जाप करते समय दिमाग को एकाग्रचित बनाए रखें.

Mahamrityunjaya Mantra in sawan

अगर आप इस महामृत्यंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं तो कम से कम नॉन वेज या फिर मांसाहार का सेवन करना भूल जाएं. इसके साथ प्याज और लहसुन का भी सेवन न करें तो भी बेहतर.

Lord Shiva Mahamrityunjaya

महामृत्यंजय मंत्र की खास बात यह है कि अगर आप इसका जाप कर रहे हैं तो कोशिश करें कि उच्चारण दुरुस्त हो.

Mahamrityunjaya ke Fayde

महामृत्यंजय मंत्र का जाप करने वालों को कोशिश करनी चाहिए कि रोजाना मंत्र के जाप की संख्या को बढ़ाएं. जाप की संख्या घटाने या कम करने की कोशिश न करें.

Mahamrityunjaya

अगर आप महामृत्यंजय मंत्र का जाप कर रहे हैं तो रोजाना जाप के दौरान धूप और दीपक को जलाकर रखें.

Benefits of Mahamrityunjaya Mantra

महामृत्यंजय मंत्र के जाप के दौरान हमेशा रुद्राक्ष की माला का ही प्रयोग करें. इससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और आपके मन की मुराद पूरी करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story