भगवान महादेव की विशेष पूजा अर्चना का महीना सावन इस बार 4 जुलाई 2023 से शुरू होने वाला है.
Kajol Gupta
Jun 27, 2023
4 जुलाई से शुरू हे रहा महीना
शिव भक्ति का ये पावन महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा.
महादेव की विशेष कृपा
इस साल सावन 2 महीने का है. इस दौरान भक्तों पर महादेव की विशेष कृपा बरसेगी.
इस साल पड़ेंगे 8 सोमवार
इस पूरे समय में कुल 8 सोमवार पड़ेंगे जिसमें आप भोलेनाथ की आराधना कर सकते हैं.
कांवड़ यात्रा का महत्व
सावन में कांवड़ यात्रा का अपना अलग महत्व है. कांवड़ यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह होता है.
कावड़ यात्रा के प्रकार
लेकिन क्या आपको है कि कावड़ यात्रा कितने प्रकार की होती है?
कावड़ यात्रा
कावड़ यात्रा 4 प्रकार की होती है.
सामान्य कांवड़
सामान्य कांवड़िये कांवड़ यात्रा के दौरान जहां चाहे रुक कर आराम कर सकते हैं. आराम करने के लिए कई जगह पंडाल लगे होते हैं, जहां वह विश्राम करके फिर से यात्रा को शुरू करते हैं.
डाक कावड़
डाक कांवड़िये कांवड़ यात्रा की शुरुआत से शिव के जलाभिषेक तक बिना रुके लगातार भागते रहते हैं. उनके लिए मंदिरों में विशेष तरह के इंतजाम भी किए जाते हैं. जब वो आते हैं हर कोई उनके लिए रास्ता बनाता है. ताकि शिवलिंग तक बिना रुके वह चलते रहें.
खड़ी कांवड़
कुछ भक्त खड़ी कांवड़ लेकर चलते हैं. इस दौरान उनकी मदद के लिए कोई-न-कोई सहयोगी उनके साथ चलता है. जब वे आराम करते हैं, तो सहयोगी अपने कंधे पर उनकी कांवड़ लेकर कांवड़ को चलने के अंदाज में हिलाते रहते हैं.
दांडी कांवड़
दांडी कांवड़ में भक्त नदी तट से शिव धाम तक की यात्रा दंड देते हुए पूरी करते हैं. कांवड़ पथ की दूरी को अपने शरीर की लंबाई से लेट कर नापते हुए यात्रा पूरी करते हैं. यह बेहद मुश्किल होती है और इसमें एक महीने तक का वक्त लग जाता है.