सावन 2023

महादेव के प्रिय महीना, सावन में उन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त पूरे भक्ति भाव से उनकी पूजा आराधना करते हैं.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Aug 07, 2023

शिव जी की प्रिय वस्तुएं

मान्यता है कि इस दौरान शिव जी को उनकी प्रिय वस्तु अर्पित की जाए जो वे हर मनोकामना पूरी करते हैं.

शिव जी के पसंदीदा पुष्प

इच्छा की पूर्ति और भोलेनाथ की कृपा पाने के लिए पूजा में उनके पसंदीदा पुष्प चढ़ाना शुभ माना जाता है.

मदार

शिव जी को मदार के सफेद रंग के फूल अति प्रिय है, इसलिए भगवान भोलेनाथ को सावन में ये फूल जरूर अर्पित करें.

चमेली

सावन में भगवान शिव को चमेली चढ़ाने से उनकी विशेष कृपा मिलती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

बेला

शादी में आ रही रुकावटें खत्म करने और अच्छा जीवनसाथी पाने के लिए बेला का फूल महादेव को चढ़ाना शुभ माना जाता है.

कमल

महादेव की पूजा में सफेद कमल चढ़ाने से आर्थिक संकट दूर होता है और धन लाभ होता है.

अगस्त्य

सावन के महीने में भोलेनाथ को अगस्त्य का फूल चढ़ाने से यश और कीर्ति में वृद्धि होती है.

कनेर

कनेर का फूल शिव जी को ही नहीं बल्कि अन्य देवी देवताओं को भी प्रिय है. इसे सावन में शिव जी को चढ़ाने घर की दरिद्रता दूर होती है.

धतूरे के फूल

धतूरा और उसके फूल सावन में शिव जी को चढ़ाने से ईर्ष्या की भावना खत्म होती हौ और संतान सुख की प्राप्ति होती है.

VIEW ALL

Read Next Story