सावन 2023

4 जुलाई, मंगलवार से सावन मास की शुरुआत हो चुकी है.

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Jul 05, 2023

सावन का सोमवार

19 साल बाद सावन में 8 सोमवार पड़ रहा है. साथ ही हर सोमवार व्रत पर कई दुर्लभ संयोगों का भी निर्माण हो रहा है.

पहला सावन सोमवार

10 जुलाई को सावन का पहला सोमवार पड़ रहा है. इस दिन भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना करने से उनकी कृपा दृष्टि प्राप्त होती है.

दूसरा सावन सोमवार

सावन के दूसरे सोमवार पर हरियाली अमावस्या है. जिससे इस दिन शिव पूजा से पितर, शनि और कालसर्प दोष से मुक्ति मिलेगी.

तीसरा सावन सोमवार

सावन के तीसरे सोमवार पर रवि और शिव योग का संयोग बनेगा. जिससे इस दिन शिव जी की उपासना करने से हर कार्य में सफलता मिलेगी.

चौथा सावन सोमवार

सावन के चौथे सोमवार के दिन रवि योग बनेगा. रवि योग में शुभ कार्य, पूजा आदि करने से मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी, धन में वृद्धि होती है.

पांचवा सावन सोमवार

सावन के पांचवें सोमवार पर शूल और रवि योग का निर्माण होगा. इस दिन व्रत करने से अखंड सौभाग्य में वृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

छठा सावन सोमवार

सावन के छठे सोमवार को सावन अधिक मास की शिवरात्रि, सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है.

सातवां सावन सोमवार

सावन के सातवें सोमवार पर नागपंचमी त्योहार, शुभ और बुधादित्य योग का संयोग बन रहा है.

आठवां सावन सोमवार

सावन के आखिरी सोमवार पर सावन पुत्रदा एकादशी, सोम प्रदोष व्रत, आयुष्मान योग का संयोग बन रहा है.

VIEW ALL

Read Next Story