Aparajita Plant: अपराजिता पौधे पर ज्यादा फूल पाने का अचूक तरीका, अपनाएं ये तरकीब

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Oct 19, 2023

फूल चाहिए

अपराजिता में बहुत सारे फूल चाहिए, तो फर्टिलाइजर का इस्तेमाल करना भी जरूरी है.

तेज धूप चाहिए

अपराजिता का पौधा हमेशा तेज धूप में खिलता है. इसे दिन भर की तेज धूप चाहिए होती है इसलिए आप इसे छांव में कभी न रखें.

फल

ध्यान रखें कि अगर इसमें बहुत ज्यादा फल आ रहे हैं, तो आप उन्हें भी काटने की कोशिश करें.

छोटी-छोटी टहनियां

बस इसे घना बनाए रखने के लिए बहुत लंबा न होने दें, बल्कि बीच-बीच में इसकी छंटाई भी करते रहें. छोटी-छोटी टहनियां जो लटकने लगती हैं उन्हें हटाते रहें.

बेल

अपराजिता के पौधे के आस-पास आप कुछ लकड़ियों का सहारा दे दीजिए, जिससे इसकी बेल आसानी से ऊपर चढ़ सके.

डायामीटर

ऐसा न करें कि अपराजिता के पौधे को कम डायामीटर और हाइट वाले गमले में लगा दिया.

गहरा गमला

अपराजिता बेल के बढ़ने के साथ-साथ इसकी जड़ें भी बहुत ज्यादा बढ़ती हैं. ऐसे में आपको इसके लिए गहरा गमला लेना चाहिए.

पौधे की मिट्टी

अपराजिता के पौधे की मिट्टी नम रहे, लेकिन इसे रोजाना पानी देने से बचें. हां, मिट्टी के पूरी तरह से सूखने का इंतजार भी न करें.

अपराजिता

इसलिए घर पर अपराजिता का पौधा लगाना अच्छा साबित हो सकता है.

विष्णु कांता

इस पौधे को विष्णु कांता भी कहा जाता है जिसे विष्णु भगवान को चढ़ाया जाता है.

अपराजिता का पौधा

अपराजिता का पौधा लगाना बहुत आसान है.

नोट: यह सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS किसी भी तरह की मान्यता की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story