Tap Vastu Tips: अगर आपका नल टपक रहा है तो तुरंत करा लीजिए दुरुस्त, वरना दरवाजे पर खड़ी है कंगाली

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Sep 15, 2023

सदस्यों की आवाजाही कम

बोरिंग पंप लगाने के लिए ऐसी जगह का चयन करें, जहां परिवार के सदस्यों की आवाजाही कम हो.

वॉशरूम या सेप्टिक टैंक

इसके अलावा अगर बोरिंग घर के वॉशरूम या सेप्टिक टैंक के पास हो तो इसे अशुभ माना जाता है.

बोरिंग पंप लगाने के वास्तु नियम

बोरिंग पंप को कभी भी मुख्य द्वार के सामने न रखें.

अशुभ माना गया

नल टपक रहा है तो तुरंत करा लीजिए दुरुस्त, वस्तु शास्त्र में इसे अशुभ माना गया है.

वित्तीय या धन संबंधी समस्याएं

अपने नल लगाने और सिंक करने से पहले जांच लें अन्यथा आपको वित्तीय या धन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.

वास्तु शास्त्र के अनुसार

वास्तु शास्त्र के अनुसार पानी का नल कभी भी दक्षिण और पश्चिम दिशा में नहीं लगाना चाहिए.

घर में नल किस दिशा में होना चाहिए

वास्तु शास्त्र में यह भी बताया गया है कि आपके घर में नल किस दिशा में होना चाहिए.

सकारात्मक ऊर्जा

इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहेगा, जब आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा होगी तो आपको सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

वास्तु नियमों का पालन

जब आप अपना घर बना रहे हों तो यह जरूरी है कि आप विभिन्न वास्तु नियमों का पालन करें.

VIEW ALL

Read Next Story