How Was Tea Discovered in India: चाय की खोज भारत में कैसे हुई?

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
May 17, 2024

Tea in India

चाय सबसे पहले भारत में ब्रिटेन से आए अंग्रेजों के द्वारा लाया गया था.

Dutch Traders

सबसे पहले 1610 में डच व्यापारी चीन से ब्रिटेन चाय की पत्तियों के लेकर गए थे.

Lord William Bentinck

साल 1834 में गवर्नर जनरल लॉर्ड बैंटिक भारत आए थे, तब उन्होंने असम में कुछ लोगों को चाय की पत्तियों को पानी में उबालकर दवा के तरह पीते देखा. जिसके बाद लॉर्ड बैंटिक ने उन लोगों को चाय के बारे में जानकारी दी. इसी तरह भारत में चाय की शुरुआत हुई.

Tea Garden

1835 में पहली बार असम के लोगों ने चाय का बगान लगाना शुरू किया था.

Indian Tea Association

1881 में इंडियन टी एसोसिएशन की स्थापना की गई थी. जिसके बाद भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी चाय के उत्पादन को बढ़ाया गया. आज दुनिया में भारत चाय के उत्पादन में नंबर 1 पर आता है.

Tea History

चाय का इतिहास करीब 5000 साल पुराना है.

Discovered in China

माना जाता है कि सबसे पहले चाय की खोज चाइना में 2732 बीसी में हुई थी.

China Ruler Shennong

चीन के शासक शेनॉन्ग ने गलती से चाय की खोज की थी. तब पानी उबालते समय उसमें कुछ जंगली पत्तियां गिर गई और पानी रंग बदलने लगी, तब उबलते पानी में से काफी अच्छी खुशबू आई जो की राजा को काफी पसंद आया. ऐसे ही गलती से चाय की खोज हुई थी.

Tea in Assam

चाय भारत के असम में पहले से ही जंगली अवस्था में मौजूद था, लेकिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी.

VIEW ALL

Read Next Story