Tea: चाय के शौकीन होने के बावजूद आप नहीं जानते होंगे टी के प्रकार

Zee Bihar-Jharkhand Web Team
Dec 19, 2024

चाय

चाय एक ऐसी चीज है जिसका हर कोई शौकीन होता है. चाय के दीवाने चाय पीने का कोई मौका नहीं छोड़ते है.

ठंड में चाय

ठंड के मौसम में चाय पीने को मिल जाए तब तो मजे ही मजे है.

चाय के प्रकार

लेकिन क्या आप जानते है कि चाय कितने प्रकार की होती है. शायद ही आप जानते होंगे तो आइए हम बताते है आज आपको-

प्रकार

वैसे तो दुनियाभर में 15 सौ प्रकार की चाय है. लेकिन फिर भी चाय की कैटेगरी कुल 6 है.

चाय कैटेगरी

जैसे- ग्रीन टी, ब्लैक टी, ऊलोंग टी, व्हाइट टी, फेर्मेंटेड टी, नून टी और डिटॉक्स टी कैटेगरी शामिल है.

स्वाद

इन सभी चाय की कैटेगरी का स्वाद अलग-अलग होता है और अलग-अलग तरह के पेड़ों से आती है.

ग्रीन टी

ग्रीन टी पहले तो बाहर देशों के लोग ही ज्यादा पीते थे लेकिन अब भारत के लोग भी इसे ज्यादा पीने लगे है.

चुस्की भरी चाय

चुस्की भरी चाय पीने से कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है और पल-भर में लोगों की थकान भी उतार देता है.

मसाला चाय

मसाला चाय तो ठंड में लोगों की सबसे पसंदीदा चाय में से एक होती है.

चाय

इस मसाला चाय में लौंग, तेजपत्ता, तुलसी के पत्ते, अजवाइन, काली मिर्च और अदरक डाला जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story